जनसंवाद, जमशेदपुर(अमन कुमार ओझा):जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत कांग्रेस कार्यालय (तिलक पुस्तकालय) के समीप मंगलवार की रात लगभग 10 से 15 की संख्या में युवकों द्वारा झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव मोहम्मद नौशाद पर पिस्तौल तानकर फायरिंग का प्रयास किया गया। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद सभी युवक भागने में सफल हो गए परंतु इस दौरान जूते लोगों ने अपनी तत्परता दिखाते हुए एक युवक को पिस्टल के साथ धर दबोचा।ञ इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत बिष्टुपुर पुलिस को दी।

घटना की अहमियत को समझते हुए महास्कुची मिनट में प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची और अपराधी के हथियार को भी जप्त कर लिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान युवा कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने बताया की तकरीबन 10 से 15 की संख्या में कुछ युवक कांग्रेस कार्यालय के समीप फल विक्रेता के साथ उलझ कर उसे धमका रहे थे।

जिसे सुनते ही मोहम्मद नौशाद उनके पास पहुंचे एवं मामले को जानने का प्रयास किया। इसका विरोध करने पर उनमें से तीन से चार युवकों ने युवा कांग्रेस नेता पर पिस्तौल निकाल कर तान दी। फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच में जुट गई है।

ट्रैफिक
सोनारी लूटकांड उद्भेन को लेकर सिंहभूम चैम्बर एवं जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा एसएसपी से मिल जताया आभार।
जनसंवाद, जमशेदपुर(अमन कुमार ओझा):विगत दिनों जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत एरोड्रम बाजार के पास स्थित एमबी ज्वेलर्स में तीन अपराधियों ने लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था। लोकतंत्र के महापर्व के बीच पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। आज सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं जमशेदपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम श्री किशोर कौशल (भा०पु०से०) से उनके कार्यालय में मुलाकात कर जिला पुलिस की टीम को धन्यवाद कर उनके प्रति आभार जताया।
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्य्क्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने कहा की चुनावी माहौल के बीच इतने बड़े घटना को अंजाम देना पुलिस को बड़ी चुनौती देने का काम अपराधियों के द्वारा किया गया था। जिला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लूटकांड में वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही माल की भी बरामदगी हुई है।

जिला पुलिस के कप्तान समेत पूरी टीम का आभार, पुलिस पर व्यापारियों का भरोसा कायम: विजय आनंद मूनका
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम श्री किशोर कौशल ने उपस्थित व्यापारियों से कहा की इस संदर्भ में घटना का जल्द उद्भेन कर दिया जाएगा। अपराधियों को पलामू के चैनपुर से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार युवक पूर्व में भी लूट व डकैती के मामले में जेल जा चुके है, उनके खिलाफ पलामू में कई केस दर्ज हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लुटे गए आभूषण की भी बरामदगी की है। जल्द ही पूरे मामले का उद्भेन जिला पुलिस करेगी। उन्होंने व्यापारियों और चैम्बर के प्रति भी अपनी सुभकामनाए व्यक्त करते हुए कहा की व्यापारियों की सजगता और साथ के कारण ही आज जिला पुलिस अपराधियों को धड़ दबोचने में सफलता हासिल की है। एसएसपी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द की चैंबर, व्यापारियों संग बैठक कर बाजारों की विधि व्यवस्था समेत कई अहम समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
आज प्रतिनिधिमंडल में सिंहभूम चैंबर के मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, ज्वैलर्स एसोसिएशन से बिपिन अडेसरा, कमल सिंघानिया, चैम्बर सचिव
भरत मखानी,लिप्पू शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, सुरेश जैन, कृत अडेसरा, संजय जैन, पीयूष गोयल, कौशल जैन, मुकेश जैन, सन्नी संघी, प्रीतम जैन, कृष्णा सोनी उपस्थित थे।
इंडो डेनिश टूल रूम के समीप हुआ सड़क हादसा, कनवाई चालक ने कार सवार को मारी जोरदार टक्कर।
जनसंवाद, सरायकेला/गम्हरिया(अमन कुमार ओझा): सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया स्थित इंडो डेनिश टूल रूम के समीप हुई सड़क दुर्घटना। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की आदित्यपुर से गम्हरिया की ओर जाने के क्रम में मुख्य मार्ग पर इंडो डेनिश टूल रूम के समीप एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें सफेद कार पर सवार कुछ लोग गम्हरिया की ओर जा रहे थे।

गाड़ियों की भीड़ अधिक होने के कारण कार चालक अपने आगे के वाहन से अपने कार को ओवरटेक करने की कोशिश कर ही रहा था की ठीक उसी वक्त पीछे से आ रहे तेज गति के कानवाई चालक की उक्त कार से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई की कार सड़क के बीचो-बीच खड़ी हो गई एवं जोरदार आवाज होने के कारण कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। जिसके बाद कार सवार लोग कानवाई चालक को रुकवा कर मुआवजे की मांग करते देखे गए। हालांकि किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी है।
सोनारी स्थित मरीन ड्राइव में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, नशे में धुत्त युवक चला रहे थे कार।
जनसंवाद, जमशेदपुर(अमन कुमार ओझा):जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मरीन ड्राइव पर सोनारी से साकची की ओर तेज रफ्तार से आ रही कार डिवाइडर से टकरा कर दूसरे लेन पर गिर गई। घटना के पश्चात आसपास मौजूद स्थानीय लोग आनन-फानन में दौड़कर गाड़ी के समीप पहुंचे एवं कार में सवार दो लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। बताते चलें घटना में कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं । गनीमत रही की कार में सवार दोनों युवकों को ज्यादा छोटे नहीं आई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कार सवार दोनों युवक नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और कार को जब्त कर लिया।







