होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

चांडिल : दिवंगत पत्रकार सुदेश कुमार की पत्नी से मिले द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष संग सदस्य, 70 हजार रुपए का सौंपा चेक, हर संभव सहयोग करने का दिलाया भरोसा….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

चांडिल : सरायकेला- खरसावां जिला के प्रखर पत्रकार सह झारखंड वनांचल 24 लाइव के संपादक रहे दिवंगत सुदेश कुमार की धर्मपत्नी मोहिनी सिंह से जिले के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन “प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां” के सदस्यों ने मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना. साथ ही 70 हजार रुपए का चेक सौंपा. इस दौरान क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने श्रीमती सिंह से वर्तमान परिस्थितियों के संबंध में जानकारी ली और हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. श्रीमती सिंह ने बच्चों की पढ़ाई और भविष्य की चिंता से क्लब के सदस्यों को अवगत कराया.

उन्होंने बताया कि उनके दोनों बच्चे बोर्डिंग में पढ़ते हैं उनका खर्च वहन करना मुश्किल हो रहा है. रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण भविष्य अंधकारमय लग रहा है. इसपर मनमोहन सिंह ने पहल करने का भरोसा दिलाया. मालूम हो कि बीते 17 नवंबर को हार्ट अटैक से सुदेश कुमार की मौत हो गयी थी. उसके बाद प्रेस क्लब के सदस्यों ने आपसी सहयोग से 70 हजार रुपए जमा किया और मंगलवार को स्व. सुदेश की धर्मपत्नी को सौंपा. प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने बताया कि संगठन से जुड़े पत्रकारों के अलावा क्लब के आग्रह पर कुछ लोगों ने स्वेच्छा से गुप्तदान भी दिया. उन्होंने बताया कि यह राशि पांच हजार से लेकर दस हजार तक रही. उन्होंने वैसे सभी दानियों का बुरे वक्त में दिवंगत पत्रकार के परिजनों के साथ खड़ा होने ने पर आभार जताया.

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह के अलावे संरक्षक संतोष कुमार, उपाध्यक्ष विपिन कुमार वार्ष्णेय, सदस्यता प्रभारी विश्वरूप पांडा, खगेन चंद्र महतो, कांग्रेस महतो, कल्याण पात्रो, शशांक शेखर, परमेश्वर साव, विजय कुमार साव, सुमित सिंह आदि मौजूद रहे.

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment