होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर का जयप्रकाश उद्यान पटना के गांधी मैदान में तब्दील, राजदमय हुआ शहर, 25 को जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव के भव्य अभिनंदन कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरणों मे, पुरेंद्र ने झोंकी पूरी ताकत….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव के भव्य अभिनंदन कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. राजद प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजन समिति के सदस्य दिन-रात एक कर कार्यक्रम के सफल आयोजन में लगे हुए हैं. वहीं राजद महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने अपने पूरी ताकत झोंक दी है.

 

पूरे शहर में 100 होर्डिंग लगाए गए हैं. आयोजन स्थल जयप्रकाश उद्यान अब पटना के गांधी मैदान के रूप में तब्दील हो गया है. जहां राजद की विशाल जनसभा आयोजित होती आयी है. पुरेंद्र नारायण सिंह ने दावा किया है कि मंत्री संजय प्रसाद यादव का भव्य स्वागत कार्यक्रम कोल्हान में अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होने वाला है. जिसमें 10,000 लोगों के जुटने की प्रबल संभावना है. सोमवार को पुरेंद्र नारायण सिंह ने आयोजन समिति सदस्यों के साथ शहर के चपे चपे पर लगे बैनर और बड़े-बड़े होर्डिंग का निरीक्षण कर कार्यक्रम की सफल रूपरेखा तैयार की. पुरेंद्र ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए सुरुचि भोजन की भी व्यवस्था होगी.

 

अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के लोकप्रिय राजद नेत्री सीमा कुशवाहा उपस्थित रहेगी. पुरेंद्र ने बताया कि पटना से 1,000 राजद झंडा मांगया गया है जो मुख्य सड़कों, खरकई पुल समेत शहर के सभी क्षेत्र में लगाए जाएंगे.

उद्योगों- औद्योगिक क्षेत्र के समस्याओं से होंगे अवगत, भोजपुरी कलाकार राजेश रसिक बंधेंगे शमा

25 दिसंबर को जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव कोल्हान क्षेत्र के औद्योगिक समस्याओं से भी अवगत होंगे, औद्योगिक क्षेत्र एवं विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम वेतन और लाभांश के आधार पर बोनस दिलाने हेतु कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा. कहा कि निर्माण के क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को भी सरकार द्वारा घोषित लाभ दिलाने की कड़ाई से कोशिश की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकार राजेश रसिक राष्ट्रीय जनता दल लालू प्रसाद यादव संजय प्रसाद यादव, झारखंड सरकार पर आधारित भोजपुरी लोकगीतों के भी प्रस्तुति देंगे. मौक़े पर 1000 जरूरतमंदों को मंत्री संजय प्रसाद यादव कंबल प्रदान करेंगे.

 

श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव 24 दिसंबर को रात्रि 8:00 बजे जमशेदपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे. 25 दिसंबर को प्रातः 11:00 सर्किट हाउस जमशेदपुर में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. 25 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे जयप्रकाश उद्यान जयप्रकाश उद्यान में पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे. शाम 5:00 बजे माइकल जॉन ऑडिटोरियम में टाटा वर्कर्स यूनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. शाम 7:00 जमशेदपुर सर्किट हाउस में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे एवं विभिन्न सामाजिक एवं मजदूर यूनियन के पदाधिकारी से मिलेंगे.

 

26 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे आदित्यपुर-2, जनता रो हाउस स्थित श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इस मौके पर राजद महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावा, अर्जुन यादव, एसएन यादव, महासचिव देव प्रकाश देवता, सिद्धनाथ सिंह यादव, उमा शंकर राम, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, एसडी प्रसाद, उदित यादव, सकला मारडी, संतोष यादव, अवधेश कुमार आदि मौजूद थे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment