होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

जम्बू अखाड़ा समिति भालूबासा सोमवार को निकालेगी जलाभिषेक यात्रा, 2000 श्रद्धालु होंगे शामिल

By Goutam

Published on:

 

जम्बू अखाड़ा

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद डेस्क:  जम्बू अखाड़ा समिति भालूबासा के द्वारा दिनांक 28.8.23 दिन सोमवार को प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक जलाभिषेक यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। इस जलाभिषेक यात्रा में जमशेदपुर के सभी शिवभक्तों को आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम के संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए जम्बू आखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह ने बताया कि जलाभिषेक यात्रा में लगभग 2000 श्रद्धालुओं की शामिल होने की संभावना है। इस जलाभिषेक यात्रा में जमशेदपुर के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों से श्रद्धालु भाग लेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार जम्बू अखाड़ा परिसर में एकत्रित होकर बस एवं अन्य वाहनों के द्वारा शिवभक्तों को स्वर्णरेखा नदी तट तक पहुँचाया जाएगा। नदी तट से सभी शिवभक्त जल भरकर संकल्पित करे हुए सभी क्रमबद्ध तरीके से बस स्टैंड गोलचक्कर, एमजीएम हॉस्पिटल, एपेक्स हॉस्पिटल, बाराद्वारी फ्लैट, स्ट्रेट माइल रोड होते हुए जम्बू अखाड़ा परिसर स्थित श्री श्री लिंगेश्वरनाथ मन्दिर में जलार्पण किया जायेगा। 

इस जलाभिषेक यात्रा में दो सेट आकर्षित झांकी, एक सेट डंका बाजा, एक सेट सिंग बाजा, एक वाहन में कलाकारों के खरा शिवभजन को प्रस्तुत किया जायेगा। सभी श्रद्धालुओं को निशुल्क कलश दिया जाएगा। जलार्पण के उपरांत सभी शिवभक्तों के नींबू, पानी, चाय एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा। 

 

---Advertisement---

Leave a Comment