जनसंवाद, जमशेदपुर: श्री श्री संजीवेश्वर शिव हनुमान मंदिर के 16 स्थापना दिवस पर कलश यात्रा एवं महाभोग का आयोजन किया गया था।
सुबह 9:00 बजे निर्मल नगर होम पाइप से सैकड़ो में महिलाएं बच्चे कलश लेकर स्वर्ण रेखा नदी की ओर जाकर वहां से जल भरकर एमजीएम होते हुए बाराद्वारी होते हुए निर्मल नगर वापस मंदिर पहुंचकर बाबा को जल अर्पण एवं रुद्राभिषेक किया गया। उसके बाद 1:30 बजे से लेकर संध्या 6:00 बजे तक महाभोग का कार्यक्रम चला रहा इसमें सैकड़ो भक्त जनों ने भोग ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से योगेश लाल, संजीव लाल, तरुण लाल, भवानी लाल, बलविंदर कौर, प्रीती लाल, हर्ष लाल, दिव्यांश लाल, श्रेयांश लाल, मनप्रीत कौर, नरेश कुमार, नवीन शर्मा, विपिन प्रसाद, भारती देवी, आनंद राव, राजेस्वरी देवी समेत अन्य भक्तों का सहयोग रहा।