होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

खोड़ीपहाड़ी बुरू बोंगा पाता नाच प्रतियोगिता मेला में शामिल हुए विधायक समीर महंती 

By Goutam

Published on:

 

बुरू बोंगा पाता नाच प्रतियोगिता

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: खोड़ीपहाड़ी संस्कृति रक्षा समिति (12 मौजा) की ओर से हर साल की भांति इस वर्ष भी पहाड़ पूजा के दूसरे दिन रविवार को बुरू बोंगा पाता नाच प्रतियोगिता मेला का आयोजन किया गया था। दूर-दूर से आए नृत्य दलों को समिति द्वारा चयनित कर के मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती के रूप में पहुंचेकर विधायक के हाथों में पुरस्कार प्रदान किया गया।

1. प्रथम पुरस्कार 12001/-
2. द्वितीय पुरस्कार 10001/-
3. तृतीय पुरस्कार 8001/-

मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, झामुमो प्रखंड सचिव बलराम महतो, गोपन परिहारी, राजा बारीक, बुलबुल मंडल, सुभदीप दास, निपेन महतो, रसराज टुडू, मिथुन कर, तापस दास, संजीत महतो, मेला कमेटी के पूर्ण चंद्र हाँसदा, अमर हाँसदा, धनंजय करुणामय, रूपचांद हाँसदा, बैद्यनाथ माहाली, अरूण हाँसदा, धर्म दास हाँसदा, कृष्णकांत माहाली, लोसो हाँसदा, श्यामल महतो, असित कुमार करुणामय, गोराचांद सोरेन, सुनील कुमार सोरेन, खगेश्वर माहाली, तपन कुमार बेसरा, रमेश मुंडा, खीरोद गोप, प्रसन्नजीत माहाली, प्रभु हांसदा, चंद्रेश्वर करुणामय, संजीत माहाली, मदन माहाली, सुपाई हाँसदा, चाँद हाँसदा, राजेन्द्र सोरेन, धर्म दास हाँसदा, अखीलेश्वर करुणामय, देवेंद्र गोप, रबीन माहाली आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment