होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

मानगो में संत तुलसी दास जी के जन्मोत्सव पर एक शाम हिंदी भोजपुरी के नाम” कवि सम्मेलन का आयोजन

By Goutam

Published on:

 

तुलसी दास

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर:  त्रयंबक महादेव मंदिर ( बड़ा हनुमान मंदिर) मानगो में संत तुलसी दास जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर मंदिर समिति के तत्वाधान में “एक शाम हिंदी भोजपुरी के नाम” कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार संध्या को किया गयाl इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाज सेवी सह उद्योगपति विकास सिंह एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिक्षाविद् जटाशंकर पांडे और उपस्थित कवियों ने मां सरस्वती और संत तुलसी दास की तस्वीर के सामने द्वीप प्रज्वलन पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत कीl स्वागत भाषण श्री शिव प्रकाश शर्मा ने कियाl

कवियत्री निवंदिता श्रीवास्तव ने मां शारदे का आर्शीवाद लेते हुए उनके चरणों में सरस्वती वंदना की प्रस्तुति कीl इसके बाद समस्त कवियों द्वारा एक गीत हिंदी और एक गीत भोजपुरी में प्रस्तुत कर बहुत ही सुन्दर माहोल बना दियाl बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोता अंत तक काव्य पाठ का आनंद लेते रहें और करतल ध्वनि से कवियों का हौसला बढ़ा रहे थेl जिससे कवि कवियत्री आनंद विभोर हो कविता पाठ किएl

कवियों में मुख्य रुप से संजय पाठक ‘स्नेही’ ने सुंदर संचालन करते हुए शहर के प्रसिद्ध कवियों श्रीमती सविता सिंह ‘मीरा’, निवंदिता, शोभा किरण, कुमार मनीष, बाल कृष्ण मिश्रा, शशी ओझा, अरविंद तिवारी, जितेश तिवारी को एक एक कर बुलायाl कार्यक्रम के संयोजक डॉ जटाशंकर पांडे ने भी संत तुलसी दास जी पर स्वरचित अपनी काव्य रचना का पाठ भी कियाl

कार्यक्रम को सफल बनाने में उमेश कुमार सिंह, चंद्रभूषण ओझा, दशरथ चौबे, सत्येन्द्र कुमार, नील कमल शेखर का बहुत योगदान रहाl इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो यू पी सिंह, संजीत शर्मा, मुकेश शर्मा, उदय शर्मा, राज किशोर सिंह, बिजय, पप्पू शर्मा, अजित सिंह, बिकाश जायसवाल, उमेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थेl

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment