होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

राजपुर: जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्टेपिंग स्टोन एकेडमी के छात्रों ने लहराया परचम….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

राजपुर : बिहार के रोहतास जिला के राजपुर में स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत जिला स्तरीय पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्टेपिंग स्टोन एकेडमी के छात्रों ने अपनी संदर्भ प्रतिभा दिखाई. प्रतियोगिता के दौरान दर्जन भर से अधिक छात्रों ने स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया. स्कूल के निदेशक यमुना चौधरी ने बताया कि बॉक्सिंग, योग, खो खो और कबड्डी में स्कूल छात्रा अवल रहे हैं. 48 से 50 किलो फीमेल बॉक्सिंग वेट कैटेगरी में सलोनी कुमारी, 50 से 52 किलो में सलोनी कुमारी एवं अंडर 14 में बॉक्सिंग वेट कैटेगरी में 36 से 38 किलो में रूपेश कुमार, 42 से 44 किलो में अभिनव कुमार एवं 44 से 46 किलो में आयुष कुमार स्वर्ण पदक जीता.

 

वहीं, 28 से 30 किलो वेट कैटेगरी में विनय कुशवाहा, 30 से 32 किलो में पीयूष कुमार एवं हरिओम राज, बॉक्सिंग बालिका वेट कैटिगरी 50 से 52 किलो में रानी कुमारी, 52 से 54 किलो में सौम्य राज ने रजत पदक प्राप्त किया. अंडर 14 योग के क्षेत्र में आयुष राज, शिवम पाण्डेय, नितेश कुमार, निधि एवं निशा कुमारी ने पदक प्राप्त किया. बता दे शिवम पाण्डेय खेलकूद के क्षेत्र में बहुत ही होनहार छात्रों में से एक है. छात्रों के इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए निदेशक ने कहा कि स्कूल के लिए गर्व की बात है. छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उनके भविष्य के सफलताओं के लिए शुभकामनाएं भी दी. स्कूल के खेल शिक्षक देवेंद्र कुमार महतो को धन्यवाद देते हुए उन्हें राज्य स्तरीय खेल के लिए छात्रों में जोश और जुनून भरने का सुझाव दिया. स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप कुमार दत्ता ने कहा कि खेल के क्षेत्र में यह सफलता सही मार्गदर्शन का सूचक है जो भविष्य में उपलब्धियां का उम्मीद का दृढ़ता प्रदान करती है.

 

---Advertisement---

Leave a Comment