रांची / Balram Panda : झारखंड के 24 जिलों के कलाकार 9 सितंबर 2025 को रांची स्थित S.D.C हॉल, पुरुलिया रोड में होने वाले राज्य स्तरीय कलाकार महा जुटान में जुटेंगे. यह जानकारी 17 अगस्त को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई. कार्यक्रम का आयोजन कलाकार पवन राय और उनके साथियों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें पूर्व मंत्री बंधु तिर्की का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त है.
कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंडी कलाकारों की भाषा, संस्कृति, पहचान और अधिकारों को लेकर एकजुट आवाज़ उठाना है. कलाकारों ने सरकार से कई मांगें रखीं, जिनमें कला-संस्कृति आयोग का गठन, बीमा, 2% आरक्षण, कला भवन की स्थापना, सरकारी पहचान पत्र, फिल्म सिटी, पेंशन की आयु 50 वर्ष करने और स्थानीय भाषा में पढ़ाई शुरू करने की माँग शामिल है. कलाकारों ने अपील की है कि सभी साथी कलाकार 9 सितंबर को अधिक से अधिक संख्या में जुटकर इस ऐतिहासिक पहल को मजबूती दें.