होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

आरआईटी : राम नवमी के पावन अवसर पर झामुमो के युवा नेता राजेश मंडल की ओर से सेवा शिविर का किया गया आयोजन, समाज की सेवा ही सच्ची भक्ति- राजेश मंडल…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

आरआईटी /Balram Panda: रामनवमी के पावन अवसर पर श्री श्री बजरंग अखाड़ा समिति आदित्यपुर-2 इच्छापुर की ओर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता राजेश मंडल के नेतृत्व में रविवार को रैली एवं सेवा शिविर का आयोजन किया गया. इसके तहत अखाड़ा के सदस्यों द्वारा इच्छापुर चौक में शीतल जल, गुड़ व चना शरबत तरबूज का वितरण किया गया. वहीं रैली का भी आयोजन किया गया.

झामुमो युवा नेता राजेश मंडल ने कहा कि सेवा शिविर के तहत गर्मियों के इस मौसम में राहगीरों, दुकानदारों, यात्रियों एवं आमजन को राहत देने हेतु अखाड़ा के सदस्यों ने ठंडा जल एवं चना, शरबत, तरबूज वितरित कर सेवा का भाव प्रकट किया है. राम नवमी जैसे पवित्र दिन पर अखाड़ा समिति द्वारा किया गया यह कार्य सामाजिक सौहार्द और सेवा भावना का एक अनुपम उदाहरण है. श्री मंडल ने कहा कि राम नवमी के शुभ अवसर पर यह सेवा कार्य प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलने का एक प्रयास है. समाज की सेवा ही सच्ची भक्ति है और हम सब मिलकर इस कार्य में सहभागी बने, यह अत्यंत गर्व की बात है.

वहीं, मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व वार्ड पार्षद धीरेंद्र महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए एवं अखाड़ा समिति द्वारा सभी अतिथियों का गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया. वहीं, अतिथियों ने लोगों को जल सेवा, स्वच्छता, और परोपकार जैसे मूल्यों की जानकारी दी गई. सेवा शिविर में सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया और मंच के इस प्रयास की सराहना की. मौके पर राजकुमार मुखी सूरजमुखी अमित सिंह शिव मंडल सूरज मंडल नकुल सरदार साधु महतो सुमित कुमार बिट्टू महतो रंजीत रजत सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.

 

---Advertisement---

Leave a Comment