जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): सरायकेला प्रखंड क्षेत्र के सरमाली फुटबॉल मैदान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एपीसी क्लब के तत्वाधान में दो दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता एवं टुसू मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में खेल प्रेमियों एवं ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना रहा।

फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल एवं समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए। विधायक के आगमन पर क्लब के सदस्यों द्वारा गाजे-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। फाइनल मुकाबले का विधिवत उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई ने विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह मुंडा, सचिव मुन्ना सोय एवं मुखिया करम सिंह मुंडा के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
फाइनल मुकाबला बाबा स्पोर्टिंग वृंदावन एवं आशीष स्पोर्टिंग जमशेदपुर के बीच खेला गया, जिसमें कड़े मुकाबले के बाद बाबा स्पोर्टिंग वृंदावन ने आशीष स्पोर्टिंग जमशेदपुर को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम बाबा स्पोर्टिंग वृंदावन को 1 लाख 20 हजार रुपये, उपविजेता आशीष स्पोर्टिंग जमशेदपुर को 85 हजार रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त मुरलीधर ब्रदर्स को 41 हजार रुपये तथा चतुर्थ स्थान पर रही केएसडी टीम को 41 हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज झारखंड के युवा खिलाड़ी पूरे उत्साह और लगन के साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के हुनर को तराशने और उन्हें बेहतर मंच उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है, ताकि योग्य खिलाड़ियों को समय पर उचित अवसर मिल सके।
इस आयोजन में विधायक दशरथ गागराई के साथ विधायक प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष भगत महतो, सचिव मुन्ना सोय, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया राम सोय, भवेश मिश्रा, जन्नत हुसैन, राहुल सोय, ओपी प्रभारी भगत उरांव, उत्तम कुमार साहु, मोहम्मद अली, राजू हेंब्रम सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।



















