होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फाॅर्स (DMFT) की बैठक सम्पन्न, अवैध खनन एवं परिचालन के विरुद्ध कार्य योजना निर्धारित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें पदाधिकारी- उपायुक्त…..

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लुणायत की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फाॅर्स (DMFT) से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त नें पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों का समीक्षा कर अवैध खनन तथा परिचालन के विरुद्ध कार्य योजना निर्धारित कर अवैध खनन एवं परिचालन में संलिप्त लोगो पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त कहा कि माननीय NGT (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) के निदेश के आलोक में आगामी 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्णतः रोक रहेगी, इस अवधि में वैध स्टॉक यार्ड से बालू का उठाव/बिक्री किया जा सकेगा. ऐसे में सभी अंचलधिकारी थाना प्रभारी संभावित क्षेत्र में औचक निरिक्षण कर NGT के उलंघन पर नियम संगत करवाई सुनिश्चित करें.

 

बैठक के क्रम में अवैध खनन तथा परिचालन पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए टॉल फ्री नम्बर प्रसारित करने तथा जिला अंतर्गत विभिन्न चौक-चौराहो (चावलिबासा, पातकुम, मिलन चौक, प्रखंड कार्यालय कुकड़ू आदि) पर चेक पोस्ट स्थापित करने, तीन सिफ्ट में पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया. बैठक मे उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार , प्रशिक्षु आई.ए.एस श्री कुमार रजत, अपर उपायुक्त श्री संजय कु. दास, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें.

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment