होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

विधायक सरयू राय ने केबुल टाउन स्थित अधूरा पड़े श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य के लिए मंदिर प्रांगण में किया भूमि पूजन, विजया दशमी के दिन से होगा जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ

By Goutam

Published on:

 

सरयू राय

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

जनसंवाद डेस्क/जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर केबुल टाउन स्थित अधूरा पड़े श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य के लिए नवमी को मंदिर प्रांगण में भूमि पूजन किया। पंडित विनोद पांडेय, धनजी पांडेय और पंडित विपिन झा के द्वारा सामूहिक मंत्रोचारण के साथ विधिवत भूमि पूजन एवं हवन किया गया।

मौके पर विधायक श्री राय ने बताया कि कल विजया दशमी के शुभ दिन से इसका जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ होगा। यह कार्य स्वैच्छिक “कार सेवा” द्वारा सुबह 9 बजे से शुरू होगा। इसके लिए श्रद्धालुगण मंदिर प्रांगण में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक “श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर जीर्णोद्धार हेतु “कार सेवा” में भाग लेंगे। इस पुनीत कार्य में जमशेदपुर के श्रद्धालुगणो के साथ ही विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक-राजनीतिक- स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य को एक वर्ष के भीतर पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है।

भूमि पूजन के अवसर पर निर्मल झा, भाजमो के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, हरे राम सिंह, कैलाश झा, असीम पाठक, अनिकेत सावरकर,  कुलविंदर सिंह पन्नू, एम चंद्रशेखर राव, आकाश शाह, मंजू सिंह, अमित शर्मा, अशोक गोयल, राजीव चौहान, दशरथी चौधरी, दीपू ओझा, पिंकी विश्वास, शमशाद, रत्नेश सिंह, अशोक कुमार, टी राजकुमार, त्रिलोचन सिंह, निशांत कुमार, सुशील खड़का, राजू सिन्हा, गोल्डन पांडेय, विनोद सिंह, अशोक कुमार, प्रमोद सिंह, अरविंद सिंह, दीपक महाराणा, कामेश्वर निषाद, नारायण साहू, संजय सिंह आदि मौजूद थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment