होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : विश्वकर्मा समाज के लोग परिश्रमी और ईमानदार- पुरेंद्र….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : विश्वकर्मा समाज के लोग भगवान विश्वकर्मा के संतान हैं और भगवान विश्वकर्मा हमारी सृष्टि के सर्वोच्च वास्तुकार हैंl भगवान विश्वकर्मा निर्माण के देवता हैl विश्वकर्मा समाज के लोग परिश्रमी और ईमानदार होते हैं- उक्त बातें जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज (आदित्यपुर शाखा) के पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज को संबोधित करते हुए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कही.

 

उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा समाज की आबादी करीब 7.5 करोड़ हैl उन्होंने विश्वकर्मा समाज को आबादी के आधार पर सरकारी नौकरियां और राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी दिए जाने के अपील कीl उन्होंने सरकार से यह मांग किया की लकड़ी और फर्नीचर के पुश्तैनी व्यवसाय करने हेतु केवल विश्वकर्मा समाज के लोगों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाए एवं आरा मशीन का लाइसेंस भी सिर्फ विश्वकर्मा समाज को दिया जाए. उन्होंने विश्वकर्मा समाज की एकजुटता के लिए बड़ई, लोहार, सोनार, शिल्पकार इत्यादि को एकत्रित होने की अपील की.

 

कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में डॉक्टर रेनू शर्मा, दीनानाथ शर्मा, राम अवतार शर्मा, शिवनारायण शर्मा, देवानंद शर्मा, संतोष ठाकुर, संतोष यादव, बबलू शर्मा, सुनील शर्मा, अधिवक्ता सुमन विश्वकर्मा, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद उपस्थित थे.

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रवण शर्मा, रवि शंकर शर्मा, मदन शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, संतलाल शर्मा, अरविंद शर्मा, राजकुमार शर्मा, संजय शर्मा की सराहनीय भूमिका रही.

 

---Advertisement---

Leave a Comment