सोशल संवाद/जमशेदपुर: 106 RAF और सरगीडीह गांव की गेस्ट हाउस फुटबॉल क्लब टीम के साथ फ्रेंडली फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।
इस फुटबॉल प्रतियोगिता में सरगीडिह गांव की गेस्ट हाउस फुटबॉल क्लब टीम 2-0 से मैच जीत गई। मैच के दौरान 106 RAF के सहायक कमांडेंट प्रवीण कुमार, इंस्पेक्टर अमित कुमार, RAF के जवान और बहुत ग्रामीण उपस्थित थे।