होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

गम्हरिया : मेरी जीत के अंतर को बढ़ाएगा सरायकेला विस क्षेत्र : जोबा माझी…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

गम्हरिया / Balram Panda : सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के बालीडीह में इंडिया महागठबंधन के नेता-कार्यकर्ताओं ने शनिवार को महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जोबा माझी ने कहा भाजपा विकास विरोधी पार्टी है। यही वजह है कि जनप्रिय नेता हेमन्त सोरेन को बेबुनियाद आरोप में जेल भेज दिया. स्वागत से गदगद प्रत्याशी जोबा माझी ने कहा आज जिस तरह से केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है उससे देश के लोगों में गुस्सा है. अपनी जीत का दावा करते हुए जोबा माझी ने कहा मेरी जीत ऐतिहासिक होगी जिसमें सरायकेला विस क्षेत्र जीत के अंतर को बढ़ाने का काम करेगा.

 

वहीं, गठबंधन दलों के लोगों ने जोबा माझी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का निर्णय लिया. मौके पर जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, अमृत महतो, सुवेन्दु महतो, छायाकांत गोराई, जगदीश महतो, मंगल माझी, गणेश चौधरी, देबू चटर्जी, कालीपद सोरेन, झामुमो नेता गणेश चौधरी, दिवाकर झा, खिरोद सरदार, झरना मन्ना, रानी कलुण्डिया, अनिता देवी, मिश्र बंशरिया, सुरेश धारी, सुषेण सोरेन समेत काफी संख्या में झामुमो, कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

 

---Advertisement---