होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

साईं तेरे भरोसे मेरा परिवार है, तू ही मेरे नांव का मांझी तू ही पतवार है, रामनगर का 19वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न

By Goutam

Updated on:

 

साईं

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: रामनगर साईं मंदिर का 19वें स्थापना दिवस की शुरुआत 29 जुलाई की रात सेज आरती से हुई जो आज देर रात तक धूमधाम से चलता रहा. इस संदर्भ में जानकारी देते मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्य और पंडित शेषनाथ गोस्वामी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा का समारोह धूमधाम से भक्तों द्वारा मनाया गया है.

उन्होंने बताया कि बाबा की कृपा से दो दिवसीय समारोह में आज सुबह कांकड़ आरती, रूद्राभिषेक, यज्ञ,हवन, मध्यान्ह आरती और खिचड़ी-खीर का भोग प्रसाद का वितरण किया गया. संध्या 4.00 बजे ढोल-नगाड़े, डीजे, बैंड बाजा, कैसियो, आतिशबाजी और पालकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई. पालकी शोभायात्रा में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और बुजुर्ग डीजे और बैंड की धुन पर नाचते हुए रामनगर से मेंन रोड होते हुए रंकिणी मंदिर से एयरपोर्ट रोड होते हुए पुनः मंदिर में आकर समाप्त हुई. जहां भक्तों ने धूप दीप से बाबा की संध्या आरती की.

रात 8.00 बजें से सरोज एंड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों से भक्तों को देर रात तक श्रद्धालुओं को झुमाए रखा. भजन कलाकार सरोज वर्मा, हरि वर्मा, दलजीत परवाना, राधा रानी, अविनाश, रवि राम, गणपति राव, अरूण बर्मन, सुमित, कंचन और लल्लू ने मिलकर देर रात तक श्रद्धालुओं को भक्ति रस सराबोर कर दिया. भजनों के बीच गणेश वंदना से शुरूआत करते हुए माता रानी, शंकर भगवान, हनुमान और साईं बाबा के चमत्कारों पर आधारित भजन व नाटक प्रस्तुत किए गए.

समारोह को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के पंडित शेषनाग गोस्वामी, उमेश पाल गोस्वामी, इंद्रजीत भारती, श्रीकांत गिरी, रंजीत गोस्वामी, सत्येंद्र गोस्वामी, रोहित गोस्वामी, विशाल भारती, गौरव भारती, विकास भारती, प्रकाश भारती, आशीष भारती, शुभम भारती, प्रशांत भारती, साहिल भारती, सागर भारती, निखिल भारती, अमनदीप भाटिया, शिवनाथ, विनोद रजक, बिनोद पाल, राजेश गुप्ता, बंटी, अरूप मजूमदार, पल्लवी, मधु,ज्योति गोस्वामी, संजना भारती, शिवा, बिट्टू सहित अन्य कई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

 

---Advertisement---

Leave a Comment