जनसंवाद, जमशेदपुर: पोटका विधायक संजीव सरदार के पहल पर करीब 22 वर्षों के बाद लाल बिल्डिंग फ़िल्टर हाउस से बागबेडा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर 1 से लेकर 6 तक सभी सड़कों का निर्माण बहुत जल्द होने वाला है। सड़क निर्माण का टेंडर निकलने की खुशी में बागबेडा में राहगीरों एवं स्थानीय लोगों के बीच लड्डू वितरण किया गया।
आपको बता दें कि इस संबंध में पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार संबंधित पदाधिकारी सहित मुख्यमंत्री एवं संबंधित मंत्रियों को पत्राचार भी किए थे। इसी आलोक में सड़क निर्माण की टेंडर निकल चुकी है। इस खुशी में सोमवार को बागबेड़ा रेलवे लाल बिल्डिंग चौक में राहगीरों एवं स्थानीय लोगों के बीच लड्डू वितरण करते हुए बागबेड़ा रामनगर बजरंगबली के मंदिर के समीप, तत्पश्चात बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 1 एवं बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 4 स्थित दुर्गा पूजा मैदान के पास लड्डू वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस दौरान स्थानीय लोगों के बीच विधायक संजीव सरदार के अथक प्रयास से जिस सड़क का निर्माण हो रहा है उससे भी स्थानीय लोगों को अवगत कराया गया। इससे स्थानीय लोगों में काफी हर्ष और खुशी की लहर थी। स्थानीय लोगों ने विधायक संजीव सरदार को धन्यवाद देते हुए उनका आभार भी प्रकट किए हैं।
लड्डू वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, मुखिया सुनील किस्कू, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, संतोष गुप्ता, गुड्डू तिवारी, अवध साह, बनी राव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।