जनसंवाद/जमशेदपुर (रिपोर्ट -रॉकी कुमार): एंजेल स्टेप प्ले स्कूल एवं मॉर्निंग वॉक ग्रुप बागुनहातु जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 23/02/2024 से 25/02/2024 तक तीन दिवसीय बाल मेला का आयोजन बागुनहातु स्टेडियम में किया जा रहा है। उक्त आयोजन मॉर्निंग वॉक ग्रुप के संरक्षक अनुभव सिन्हा के पूज्य पिता श्री की पुण्य स्मृति दिवस के रूप में बस्तीवासियों और विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों के सहयोग और समर्थन से संपन्न होगा।
---Advertisement---






